‘हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, सब अंदर हो जाओगे’

अम्बेडकरनगर के टांडा विधानसभा के सपा यूथ विंग के अध्यक्ष अदनान खान के एक विवादित बयान से बवाल खड़ा हो गया है। बयान में अदनान ने हिंदुओं को औकात में रहने की धमकी दी और हिंदु औरतों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया। इस मुद्दे पर भाजपा ने अदनान और समाजवादी पार्टी पर जम कर हमला बोला है।

Adnan Khan with Akhilesh Yadav

भाजपा के आईटी सेल इंचार्ज (IT Cell Incharge) अमित मालवीय ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है की, “सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अम्बेडकरनगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने का हिंदुओं को डर दिखा रहा है। अखिलेश सत्ता से कोसों दूर हैं तो भी उनके कार्यकर्ता हिंदू महिलाओं को अपने हरम में रखने के सपने देख रहे हैं। यही गुंडागर्दी और अराजकता सपा का चरित्र है।”

Tweet of Amit Malviya

इस मुद्दे पर भाजपा की उत्तर प्रदेश युनिट ने ट्वीट के ज़रिए एक फ़ोटो शेयर करते हुए कहा की, “अखिलेश यादव के संरक्षण में सपाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है। लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं।”

Tweet of BJP Uttar Pradesh Unit

अदनान खान अपने पोस्ट में लिखा था, “हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउडस्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हराम का हिस्सा थीं, हमारी दास थीं, जानवरों को पूजने वाले, जानवर रहेगा।”

Post by Adnan Khan

पुलिस ने अदनान खान को गिरफ़्तार कर FIR दर्ज कर लिया है और यह जानने की कोशिश कर रही है की अदनान ने किस मक़सद से यह बयान दिया है। अम्बेडकरनगर पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा की, “सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।”

यह भी फढ़ें- त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने की तोड़फोड़ व आगजनी: त्रिपुरा पुलिस अधीक्षक

LIVE TV