‘देश में गरीबी-अमीरी के अंतर के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’

उमरिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने देश में व्याप्त गरीबी को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया, गरीबी हटाई नहीं। यही कारण है कि देश में गरीबी-अमीरी का अंतर बढ़ा है।

शिवराज सिह चौहान

चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गुरुवार को उमरिया जिले में जनसभा में कहा, “देश से गरीबी हटाने का जो काम बार-बार बोलने के बावजूद इंदिरा जी और राजीव जी नहीं कर पाए, उस काम को भाजपा की सरकारों ने बखूबी किया है। हर गरीब को जमीन और रहने के लिए पक्का मकान देने की शपथ ली है और इस शपथ को पूरा करके रहेंगे, यदि कांग्रेस ने गरीबी हटाओं के नारे लगाने की जगह चिता के साथ इसके लिए काम को किया होता, तो आज देश में गरीब और अमीर के बीच कोई अंतर ही नहीं रहता।”

यह भी पढ़ें:- इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कपिल, गावस्कर और सिद्धू, जानें दिलचस्प वजह

मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस भले ही आपका आशीर्वाद लेने आपके पास नहीं आए, लेकिन मैं जनता का सेवक हूं, इसलिए आशीर्वाद लेने आपके पास आया हूं।”

चरम पूंजीवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा साफ नीयत और सही विकास की सोच पर काम करती है। भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए उमरिया और मानपुर में सड़कें बनवाई हैं। कई जगह पुल-पुलिया भी बनाए। इतना ही नहीं, इस क्षेत्र के हर गरीब को पक्के मकान मुहैया कराए जा रहे हैं, अगले चार साल में कोई भी व्यक्ति बिना मकान के नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें:- 2G मामला में प्रोमटरों को जवाब दाखिल करने का मिला अतिरिक्त समय

चौहान ने यह भी कहा कि इन लोगों को जमीन के पट्टे भी दिए जाएंगे। संबल योजना के जरिए गरीब लोगों के घरों पर 200 रुपये बिजली का बिल देने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान उमरिया में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने से पूर्व कोतमा पहुंचे और वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कोतमा मंडी अध्यक्ष विनोद सर्राफ के निधन पर उनके घर पहुंचकर संवेदना जताई।

देखें वीडियो:-

LIVE TV