गोवा पहुंचे राहुल गांधी, मोदी सरकार को घेरा, बोले- जब हम थे पेट्रोल- डीज़ल के दाम कम थे

गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनावी दौरे पर है। वह यहां कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद कर रहे हैं। इस दौरे में उन्होंने वेलसाओ में मछुआरों से मुलकाता की। यहां राहुल गांधी ने कहा, जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तब पेट्रोल के इंटरनेशनल दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे। आज पेट्रोल और डीज़ल के इंटरनेशनल दाम जब हम सत्ता में थे उससे काफी कम हैं लेकिन आपको पेट्रोल और डीज़ल के लिए बहुत ज़्यादा भुगतान करना पड़ता है।

Image

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम गोवा को प्रदूषित जगह नहीं बनने देंगे। हम इसे कोल हब नहीं बनने देंगे। हम सबके लिए पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया और हमने किया। आप पंजाब, कर्नाटक में भी जाकर इसकी पुष्टि कर सकते हैं। हमारे घोषणापत्र में जो कुछ भी जाता है वह गारंटी है, वादा नहीं।

LIVE TV