21 दलों को साथ लेकर मोदी को झुकाने निकली कांग्रेस, बंद में दिखाई एकता

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौन। देश मे लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों और रुपये में गिरावट व बढ़ती मंहगाई के विरोध पर आज कांग्रेस के आव्हान पर 21 पार्टियों के समर्थन से जालौन में भी भारत बंद का असर देखने को मिला है।

virodh

सुबह से कांग्रेस पार्टी के साथ सपा, बसपा, सहित अन्य दलों ने भारत बंद के तहत बाजार बंद कराना शुरू कर दिया था इसके अलावा सपा ने केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप को बंद कराकर उसके बाहर धरना दिया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वही इस भारत बंद का असर यातायात पर भी पड़ा क्योंकि इस बंदी का समर्थन ट्रक आपरेटर व बस यूनियन ने भी किया और बसों का संचालन बंद कर दिया। जिससे यात्रियों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े: सांप्रदायिक दंगों में हिंदुओं ने बचाई थी मस्जिद, आज भी प्रतिदिन करते है साफ-सफाई

कांग्रेसियों का कहना है सरकार ने बड़े बड़े दावे किये थे लेकिन यह दावे केवल हवा हवाई है। जब से सरकार आयी है महंगाई की मार आम जनता झेल रही है, इसके अलावा राफेल घोटाला सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। कांग्रेसियों का कहना है डीजल पेट्रोल को gst के दायरे में लाना चाहिये जिससे आम जनता के साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा डीजल के महंगे होने से आम चीजे भी महंगी हो रही है।

LIVE TV