भ्रष्टाचार करना, दोषी को बचाना कांग्रेस का इतिहास रहा है : भाजपा

भ्रष्टाचारअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए ‘वे धरती पर एक चीज भी नहीं छोड़ते’ और इसे (भ्रष्टाचार को) छिपाना और दोषी को बचाना उनका (कांग्रेस) इतिहास रहा है। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “अगर हम वायु तरंगों की बात करें तो 2जी घोटाला हुआ, अगर हम आकाश की बात करें तो हेलीकॉप्टर घोटाला हुआ, अगर हम जमीन की बात करें तो आदर्श और सीडब्ल्यूजी (कॉमनवेल्थ गेम्स) घोटाला हुआ, अगर हम जमीन के अंदर जाएं तो पाएंगे कि कोयला घोटाला हुआ और पानी के मामले में पनडुब्बी घोटाला हुआ।”

‘लव जेहाद’ के नाम पर मारे गए मजदूर के आश्रित को देंगे नौकरी : ममता

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हमले के जवाब में, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात के विकास मॉडल ने समाज के सिर्फ ऊंचे तबके वाले एक प्रतिशत लोगों को फायदा पहुंचाया है, प्रसाद ने सवालिया लहजे में कहा, “क्या मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान एक भी भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू की?”

उन्होंने कहा, “उन्होंने एक भी जांच नहीं शुरू की। सभी घोटालों की जांच अदालत के हस्तक्षेप और जनहित याचिकाओं के बाद शुरू हुई।”

शराब रैकेट के विरोध पर महिला की पिटाई, मिलने पहुंचे केजरीवाल

प्रसाद ने कहा, “इसके बजाए उन लोगों ने (कांग्रेस) जांच रुकवाने की भरपूर कोशिश की। यह कांग्रेस पार्टी और संयुक्त प्रतिशील गठबंधन का इतिहास है। भ्रष्टाचार छिपाना और दोषी व्यक्ति का बचाव करना कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है क्योंकि ज्यादातर उनके मंत्री इसमें शामिल रहे हैं।”

LIVE TV