कांग्रेस ने मनाया आज़ाद हिन्द फ़ौज का 75वां स्थापना दिवस, इस दौरान सीएम योगी रहे निशाने पर, जानें क्यों?

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। लखनऊ स्थित शहीद स्मारक में कांग्रेस कमेटी विचार विभाग ने आज़ाद हिन्द फ़ौज की 75वां स्थापना दिवस मनाया। साथ ही सर्वोच्च कमांडर सुभाष चन्द्र बोस की अस्थायी सरकार के 75वें वर्ष पूरे होने पर आज़ाद हिन्द फ़ौज का देश की आज़ादी मे महत्वपूर्ण योगदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बोस

वहीं कांग्रेसियों ने उक्त स्थल पर सुभाष चन्द्र बोस, सुखदेव और राजगुरु जी की मूर्ति अभी तक नही लगाई जाने पर नाराजगी भी जताई। साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहीद स्मारक पर मूर्ति लगाए जाने की माँग की है।

यह भी पढ़ें:- दहेज के कारण हुई महिला की जिंदगी बेरंग, मोदी-योगी से लगाई न्याय की गुहार

कांग्रेसियों ने संगोष्ठी के दौरान बताया कि आज़ाद हिंद फौज गठित करने वाले नेता सुभाष चन्द्र बोस जी का भारत आजादी में महत्वपूर्ण योगदान है। आगे बताया कि नेता बोस के विचारों व भारत आजादी में महत्वपूर्ण योगदान को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- छेड़खानी का केस दर्ज कराने गई पीड़िता के साथ सिपाही ने की छेड़छाड़

यह आयोजन नेता बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज के 75वा स्थापना दिवस पर किया गया। वहीं स्नातक में नेता बोस कि मूर्ति अभीतक न लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उक्त प्रकरण के सम्बंध में मुख्यमंत्री जी को ज़िलाधिकारी के माध्यम से सभी कांग्रेस जन प्रकरण का ज्ञापन सौंपेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV