लखनऊ: ईवीएम खराब होने की मिली शिकायत, मौके पर पहुंचे डीएम-एसएसपी

लखनऊनई दिल्ली। राजधानी लखनऊ में आज यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव को देखते हुए लखनऊ के हर एक मतदाता की सुविधा और सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए है। लेकिन वोटिंग के दौरान राजधानी लखनऊ के कई बूथों से ईवीएम मशीन में खराबी और वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायते सामने आई है।

वहीं शिकायत के मामले में लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि वोटर लिस्ट में नाम न होने की समस्या का तो नहीं सामने आई है, लेकिन ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना मिलते ही तत्काल ईवीएम को बदलकर सुचारू और शातिंपूर्ण ढंग से मतदान शुरु करा दिया गया है।

नया भारत चाहता हूं, जहां पसंदीदा भोजन के लिए हत्या न हो : शशि थरूर

बता दें, कि मतदान 26 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक 4056 मतदान केंद्रों के 13,776 बूथों पर होगा। इसमें 1 करोड़ 29 लाख 2 हजार 689 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 69 लाख 37 हजार 469 पुरुष व 59 लाख 65 हजार 220 महिलाएं हैं। वहीं यूपी में तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवम्बर को चुनाव हो रहे है। जबकि वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी।

LIVE TV