भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ 7.5 करोड़ रुपये की सामग्री बांटने की शिकायत, जानें पूरा माजरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से मुलाकात की और रायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के खिलाफ लगभग 7.5 करोड़ रुपये की सामग्री वितरित करने की शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा

प्रतिनिधिमंडल की सदस्य पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लगभग 50,000 घरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनावी प्रलोभन स्वरूप सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

पटेल के रणनीतिक कौशल का नतीजा है एकजुट भारत : मोदी

उन्होंने कहा कि वितरित की जा रही सामग्री में घड़ी (लगभग 200 रुपये), टिफिन (200 रुपये), साड़ी (400 रुपये प्रति), पर्स (40 रुपये) शामिल हैं। 50,000 घरों के हिसाब पूर्ण वितरित सामग्रियों की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये बैठती है।

जहां से चले वहीं पहुंच गए तारिक अनवर, शायद सोनिया को मान लिया अपना

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV