CNG और PNG की कीमतों में भी जारी हुआ इजाफा, जानिये कितने बढ़े दाम?

उर्वशी साहू

अभी हाल ही में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की गयी है। अब वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस की कीमत में भी इजाफा किया गया है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी के दाम में 70 पैसे प्रति किलोग्राम का इज़ाफा किया गया है। इसी के चलते पीएनजी की कीमत में ९१ पैसे की बढ़ोतरी की गयी है।

आज सुबह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते हुए दामों की दिल्ली में घोषणा कर दी है। इस तेजी के बाद मंगलवार सुबह 6 बजे से दिल्ली में सीएनजी के भाव 43.40 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं एनसीआर में ये 49.08 प्रति किलोग्राम हो जाएगा। इसके अलावा कानपुर, हमीरपुर, फतेहनगर में 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम की गयी है। मुजफ्फरनगर, शामली में सीएनजी की कीमत 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। सीएनजी की कीमत रेवाड़ी में 54.10 रुपये प्रति किलोग्राम तो करनाल व कैथल में इसकी कीमत बढ़कर 51.38 रुपये हो गई है। 

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑफ पीक ऑवर में 50 पैसे कम कीमत पर सीएनजी मिलेगी। पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे व देर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कैशलेस पेमेंट पर 50 पैसा प्रति किलोग्राम कम रेट पर सीएनजी पंप पर मिलेगी। सीएनजी के अलावा मंगलवार सुबह 6 बजे से पीएनजी की नई दरें बढ़ोतरी के साथ 28.42 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो जाएगी। आपको बता दें 1 मार्च को सुबह की रसोई गैस की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। फरवरी से लेकर अब तक ये चौथी बढ़ोतरी थी। सिर्फ फरवरी में ही एलपीजी के दाम तीन बार बढ़ाए गए।

LIVE TV