ताज का दीदार करेंगे सीएम योगी, संगीत सोम के बयान को बताया गलत

ताज का दीदारगोरखपुर। उत्तरप्रदेश के बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मंगलवार को ताज महल पर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी विपक्षी पार्टी के हमलावर तेवर देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक के विवादास्पद बयान पर उनसे सफाई मांगी है। योगी ने साथ ही कहा कि ताजमहल भारतीय मजदूरों की मेहनत से खड़ा हुआ है और यह हमारे लिये बेहद ही महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:-  यूपी में ऑनलाइन जानकारी न देने वाले मदरसों की मान्यता होगी रद्द

गोरखपुर के चार दिन के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ताजमहल विवाद पर कहा, “ये महत्व नहीं रखता कि इसका किसने और किन कारणों से निर्माण कराया। यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाया गया है।”

योगी ने कहा कि ताजमहल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। खासतौर पर टूरिज्म के नजरिए से यह ज्यादा महत्व रखता है। वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी हमारी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 26 अक्टूबर को आगरा जिले के दौरे पर जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, अपने आगरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी ताज महल घूमने भी जायेंगे। साथ ही सीएम योगी आगरा जिले में भी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें:-राम को ‘रहीम’ का तोहफा, मर्यादा पुरुषोत्त्म को चांदी के बाणों से करेंगे सज्ज  

बता दें मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा है कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।

सोम ने कहा था कि यूपी सरकार अकबर, बाबर और औरंगजेब जैसे कलंक कथा लिखने वाले बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है।

देखें वीडियो:- 

LIVE TV