‘संदेशे आते हैं…’ गीत सुनकर रो पड़े सीएम योगी, वीडियो हो रहा वायरल

‘संदेशे आते हैंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के सत्ता संभालने के बाद से ही खबरों में यूं तो बने ही रहते है। कभी अपने बड़े फैसलों के लिए तो कभी अपने कड़े निर्देशों के लिए। हमेशा गंभीर दिखने वाले सीएम योगी के अंदर से बेहद भावुक भी हैं उनका ये रूप किसी ने नहीं देखा हैं। लेकिन सीएम की भी आंखें उस वक्त छलक आई जब देश के शहीदों के लिए आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें थे।

यह भी पढ़ें :-चाइना की लपेट में आई लखनऊ मैट्रो, खिलौनों की तरह स्टेशन पर रहेगी खड़ी!

गौरतलब है कि मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में दिवाली के शुभ अवसर पर शहीदों की याद में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बॉर्डर फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, चिट्ठी आती है…’ बजाया गया। ये गीत सुनते ही वह भावुक हो गए और उनकी आँखों में आंसू आ गए।

uttarpradesh.org  के मुताबिक कार्यक्रम में शहीदों को याद करते वक्त ‘संदेशे आते हैं…’ गाना बजाया गया, जिसे सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ रो पड़े। योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=P02ydTD1QbQ

साभार:- uttarpradesh.org 

LIVE TV