अपनी जन्मभूमि पर पहुंचे सीएम योगी, बोले- यहाँ से मेरा भावनात्मक रिश्ता है

ऋषिकेश। योगी आदित्यनाथ इन दिनों दौरे पर दौरे किये जा रहे हैं। अबकी बार उन्होंने अपनी लिस्ट में तीर्थनगरी  उत्तराखंड का नाम जोड़ लिया है। इस दौरे पर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत की पहल की। इसके  साथ ही  सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के ऋषिकेश भी पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ

दरअसल गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समूचे देश को गंगा और यमुना उत्तराखंड की देन है। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में उत्तर भारत को सबसे उपजाऊ कहा जाता है। यह उत्तराखंड की ही देन है। गंगा और जमुना इस क्षेत्र को जल के रूप में जीवन दे रही है।

यह भी पढ़े:दलित प्रेम दिखाने के लिए अपनी विधानसभा में पधारेंगे सीएम

योगी की तारीफ करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद एक वर्ष के भीतर वहां गुंडाराज समाप्त हुआ है। संत एक का नहीं सबका होता है। योगी पूरे देश में आज हिंदुत्व की ध्वज पताका फैला रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ लक्ष्मणझूला रोड स्थित शीलनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की मूर्ति का विधि-विधान से अनावरण किया। उन्होंने बातचीत के सही दिशा में आगे बढ़ने का श्रेय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सकारात्मक रवैये को भी दिया।

यह भी पढ़े:सांसद की अधिकारियों को चेतावनी, धरातल पर नहीं दिखा काम तो होगी कार्रवाही

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड से पिछले 18 सालों से जमीन को लेकर चला आ रहा विवाद खत्म होगा। उन्होंने कहा कि परिसंपत्तियों के विवाद को सुलझाना उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए उत्तराखंड सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत आगे बढ़ रही है। जल्द इसका परिणाम दोनों राज्यों की जनता के सामने होगा।

बता दें कि, योगी आदित्यनाथ योगी महासभा के अध्यक्ष भी हैं और उनका तीर्थनगरी से पुराना लगाव है।

LIVE TV