सीएम योगी ने खुद की थपथपाई पीठ, कहा- लाउडस्पीकर उतरने से प्रदेश में शोर हुआ कम

सीएम योगी ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब एक लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं।

सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मुद्दे को अच्छे से हैंडल किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों से अब तक कुल एक लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं।

सीएम योगी ने कहा कि इतने बड़े तादद में लाउडस्पीकर उतारे जाने से पूरे प्रदेश में शोर भी कम हुआ है। सबसे खास बात यह है कि इस अभियान के दौरान कहीं भी लाउडस्पीकर उतारे जाने को लेकर विवाद नहीं हुआ।

उन्होंने इसके साथ ही एक और मुद्दे को लेकर सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमने सिर्फ लाउडस्पीकर वाले मुद्दे पर ही नहीं, बल्कि रोड पर नमाज पढ़ने वाले मसले का भी समाधान निकाला है। हमने प्रशासन को सख्त निर्देश दी थी कि रोड पर नमाज न पढी जाए।

LIVE TV