आज मैनपुरी दौरे पर सीएम योगी, 487.67 करोड़ की 17 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आज इसमें और इज़ाफ़ा हो जाएगा जब खुद सीएम योगी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में पहले से ही भाजपा ने अपने विधायकों की सेना मैदान में उतार दी है।

आज यानि कि 28 को सीएम योगी मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के करहल में नरसिंह यादव इंटर कालेज किशनी चौराहा पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगे। इसके बाद वह तारघर मैदान फतेहाबाद रोड आगरा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करहल (मैनपुरी) से दोपहर 2:20 बजे हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 2:30 बजे तारघर मैदान पहुंचेंगे। यहां दोपहर 4:30 बजे तक प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 487.67 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। साथ ही 219.74 करोड़ की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।ऐसा माना जा रहा है कि 3 दिसंबर तक सीएम योगी मैनपुरी की जनता को अपनी ओर खींचने की पूरी ताकत लगाएंगे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को रामपुर आएंगे, वह यहां कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगे।

सीएम योगी के अलावा सपा की प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसंपर्क करेंगे। इसके अलावा डिंपल यादव जसवंतनगर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगी। जबकि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव किशनी विधानसभा में प्रचार करते नजर आएंगे।

डिंपल यादव के लिए इटावा रेलवे स्टेशन में एनाउंसमेंट से हुआ चुनाव प्रचार,निर्वाचन आयोग में दर्ज होगी शिकायत

LIVE TV