डिंपल यादव के लिए इटावा रेलवे स्टेशन में एनाउंसमेंट से हुआ चुनाव प्रचार,निर्वाचन आयोग में दर्ज होगी शिकायत

मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है, जहां उनकी जीत के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है। इस दौरान प्रचार को लेकर इटावा में हंगामा मच गया है। दरअसल, रेलवे स्टेशन में ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं।

दरअसल, शनिवार रात करीब 10.50 बजे इटावा जंक्शन स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से ट्रेन की अनाउंसमेंट की जगह डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इतना ही नहीं संदेश के जरिए डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई, इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री भी चौंक गए। कुछ यात्रियों ने इंक्वायरी विंडो पर पहुंचकर इसकी शिकायत भी की, हालांकि ड्यूटी पर तैनात रेलवेकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है, लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

निर्वाचन आयोग में करेंगे शिकायत: भाजपा प्रत्याशी
वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि सपाई बौखलाए हुए हैं। यह घटना उनकी हार का प्रदर्शित करती है। इस मामले में तथ्य जुटाए जा रहे है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में भी की जाएगी।

बता दें कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। सपा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। सैफई परिवार के लिए मैनपुरी सीट सियासत की सीढ़ी का काम करती है या नहीं इसका निर्णय उप चुनाव का परिणाम ही करेगा।

सीएम योगी आज अयोध्या दौरा, रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन

LIVE TV