सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, प्रदेश के 10 जिलों में भव्य और अत्याधुनिक न्यायालय बनने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को 15 दिन में प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया है। 10 जिलों के ये न्यायालय मॉडल कोर्ट के रूप में विकसित किए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा इसमें 40-70 लाख की आबादी, 25-40 लाख की आबादी और 25 लाख से कम आबादी वाले जिलों के लिए अगले 25 साल की जरूरतों के हिसाब से न्यायालय भवनों की रूपरेखा तैयार की जाए।

प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी मॉडल बनें नये न्यायालय भवन

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन भवनों की डिजाइन न सिर्फ खूबसूरत हो, बल्कि इन्हें वर्टिकल आकर में बनाया जाए जिससे जमीन की भी बचत हो। साथ ही इन्हें आने वाले 25 से 30 साल बाद कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जाए। सीएम ने कहा है कि नये न्यायालय भवनों में न्यायाधीशों के लिए सुंदर, स्वच्छ और हवादार कमरों के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए अच्छे चैम्बर, बड़ी लाइब्रेरी, कैंटीन, पार्किंग और सेमिनार हॉल भी निर्मित किये जाएं। निर्मित किये जाने वाले नये न्यायालय भवनों को सर्व सुविधायुक्त बनाकर इन्हें प्रदेश ही नहीं देश में भी एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।

गुजरात विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की हुंकार, आज मोरबी, सूरत और भरूच में रैली को करेंगे संबोधित

LIVE TV