श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम में पूरी तरह रम गए CM योगी, मथुरा को मिली 402 करोड़ की सौगात

गोरखपुर| यशोदा के लाल श्री कृष्ण का जन्मदिन आज बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। हर बरस की तरह इस बार भी पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह देखने को मिल रहा है। जन्माष्टमी में हमे भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार 2 दिन तक मनाया जा रहा है। देश के कुछ हिस्सों में इसे रविवार को मनाया गया,  हालांकि अधिकतर हिस्सों में आज ही इसका जश्न मना रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम योगी  बीती रात गोरखपुर में गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम में पूरी तरह रम गए CM योगी, मथुरा को मिली 402 करोड़ की सौगात

बीती रात से ही हर जगह जन्माष्टमी की धूम है। हर किसी को भगवान कृष्ण के आने का इंतज़ार है। मथुरा, वृंदावन, वाराणसी समेत देश के कई बड़े मंदिरों में कल से रौनक लगनी शुरू हो गई। हर जगह भक्तों का तांता लग गया है। आज देश के कई हिस्सों में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम में पूरी तरह रम गए CM योगी, मथुरा को मिली 402 करोड़ की सौगात

वही अगर बात करे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो की अपने 2 दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे थे। यहाँ पर सीएम योगी ने जन्माष्टमी के महोत्सव में हिस्सा भी लिया। सीएम योगी के आने से पहले ही गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में तैयारियां शुरू हो गयी थी। सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने बाल रूप सज्जा कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।

कृष्ण जन्माष्टमी 2018 ने मथुरा के विकास के रास्तों को खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ब्रज विकासोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को 402 करोड़ की सौगात दी है। सीएम योगी ने 108 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं 294 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें: एशियन गेम में देश का नाम रोशन करने वाली दिव्या का गांव में भव्य स्वागत

काशी और लखनऊ के लिए सीएम को भा गई योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन के नगला राम ताल स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस प्रकार के आश्रम के निर्माण के लिए काशी और लखनऊ में भी भूमि उपलब्ध कराएंगे, जिसकी देखभाल प्रदेश सरकार करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा 56 करोड़ की लागत से बनाए गए कृष्ण कुटीर महिला सदन का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी, प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और राज्यमंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रही।

LIVE TV