एशियन गेम में देश का नाम रोशन करने वाली दिव्या का गांव में भव्य स्वागत

रिपोर्ट- विकास

मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव पुरबालियान की एक बेटी दिव्या काकरान द्वारा इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम में कांस्य पदक भारत की झोली में डालकर देश का नाम रोशन करने के बाद रविवार को अपने पैतृक गांव पुरबालियान पहुंची। जहां उसका क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में इंडिया टीम के कोच जुगमेंद्र पहलवान, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व बुढाना सीट से विधायक उमेश मलिक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

संजीव बलियान

नेशनल खिलाड़ी दिव्या काकरान का गांव में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों में बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। हालांकि क्षेत्र के लोग  दिव्या काकरान के स्वागत में  जैसा प्रोग्राम करना चाहते थे वह उस जैसा तो बारिश की वजह से  नहीं हो सका। मगर एक ही स्कूल के हॉल में हुए इस प्रोग्राम में क्षेत्र के लोगों ने प्रतीक चिन्ह देकर दिव्या का स्वागत किया। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों ने सांसद संजीव बालियान  व विधायक उमेश मलिक से गांव में दिव्या सैन के नाम से स्टेडियम बनाने की मांग की जिस पर क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान ने ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध कराने को कहा और स्टेडियम बनाने की जिम्मेदारी खुद व विधायक उमेश मलिक द्वारा ले ली गई।

इस दौरान खिलाड़ी दिव्या सेन ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने मुझे बहुत प्यार दिया जिसकी वजह से आज मैं यहां तक पहुंच चुकी हैं मुझे पूरे गांव के लोगों ने अपनी बेटी समझकर आशीर्वाद दिया मैं चाहूंगी कि सब अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दो।

यह भी पढ़े: अवैध तरीके से चल रही बर्फ फैक्ट्री में जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से क्षेत्र में दहशत

आपको बता दें कि पिछले दिनों इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी महिला खिलाड़ी दिव्या सेन  ने 68 किग्रा फ्री स्टाइल में दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किया था। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी ताइपे की रेसलर चेन वेनलिंग को 10-0 से मात दी और कांस्य पदक जीत लिया।

LIVE TV