UP के 43 लाख परिवारों को मिला 1-1 आवास, जानें CM योगी की मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘भव्य दीपावली मेला’ का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा, विगत साढ़े 4 वर्षों में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 43 लाख परिवारों को 1-1 आवास उपलब्ध कराया है। ये आवास आज़ादी के बाद जिन लोगों ने शासन किया, वो लोग भी उपलब्ध करा सकते थे लेकिन गरीब के लिए उनके मन में संवेदना नहीं थी।

UP Police books The Wire editor over 'disreputable' Twitter remarks on Yogi  Adityanath; website's founding editors call charges 'politically  motivated'-India News , Firstpost

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने 2 करोड़ 61 लाख को एक-एक शौचालय, 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को PM उज्ज्वल योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। हमारे लिए प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी ही हमारा परिवार है लेकिन पहले की सरकारों के लिए स्वयं का खानदान ही प्रदेश था।

सीएम योगी ने कहा, इससे पूर्व उन्होंने आदिगंगा मां गोमती की आरती की तथा लेजर शो में रामायण की कथा का वर्णन देखा। इस मौके पर स्ट्रीट वेंडरों को सम्मानित भी किया गया। 50 स्ट्रीट वेंडरों को कार्ट तथा हजार को कैनोपी दी गई। कोरोना वारियरों को भी अलंकृत किया गया। सीएम योगी ने कहा, साढ़े चार साल में प्रदेश में 45 लाख लोगों को आवास दिया गया. 2.61 करोड़ को शौचालय मिला। 1.41 करोड़ को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया। 1.56 करोड़ को उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन, छह करोड़ को आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया।

LIVE TV