राममंदिर भूमिपूजन की वर्षगांठ : अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी, साधु संतों से मुलाकात के साथ यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

राममंदिर के भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ(Ram Mandir BhoomiPujan Varshganth) पर मंदिर को लेकर चल रही तैयारी अब जमीन पर भी दिखने लगी है। मंदिर की नींव में 24 लेयर तैयार हो गई है और 25वीं लेयर पर काम चल रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को अयोध्या(CM Yogi Adityanath at Ayodhya) पहुंच रहे हैं। वह भूमिपूजन की वर्षगांठ के अवसर पर राममंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान में शामिल होकर रामलला की पूजा(Ayodhya Ramlala ki Pooja) करेंगे।

cm yogi adityanath ayodhya

इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(Pradhanmantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत 400 लाभार्थियों को अन्न वितरण भी किया जाएगा। वहीं सीएम के आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। सीएम के आगमन को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा(Ayodhya DM Anuj Kumar Jha) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद अन्न वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

सीएम योगी द्वारा वासुदेवघाट स्थित सरकारी राशन की दुकान पर 100 लाभार्थियों को अन्न वितरण किया जाएगा। अयोध्या में 994 कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव(Ann Mohatsav) मनाया जाएगा। इसमें लाभार्थियों को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से अन्न वितरित किया जाएगा। कुल 400 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न वितरित किया जाएगा।

यह रहेगी सीएम योगी का कार्यक्रम

  • 12 बजे : रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर आगमन 
  • 12:15 बजे : वासुदेव घाट स्थित दुकान पर राशन वितरण कार्यक्रम
  • 2:15 बजे : रामजन्मभूमि में रामलला का दर्शन-पूजन 
  • 3 बजे : रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड से रवाना
LIVE TV