सीएम योगी अयोध्या से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार की शुरुआत

भारतीय जनता पार्टीलखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता के मत को अपने पक्ष में करने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे की सभी महानगरों में जन सभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत सीएम योगी अयोध्या से करेंगे।

यूपी एसटीएफ ने मुंबई में करोड़ों की डकैती डालने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पार्टी सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अयोध्या में जनसभा कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री की रैलियों की तारीखें फाइनल नहीं हुई है।

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में बीजेपी पहले से ही मजबूत है। इतना ही नहीं केंद्र और सूबे में भी पार्टी की सरकार है। ऐसे में निकाय चुनाव के नतीजे मतदाताओं के मिजाज को भांपने का काम करेंगे। कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव के नतीजे 2019 के लोक सभा चुनाव की दिशा तय करने में भी सहायक होंगे।

निकाय चुनाव के परिणाम से तय होगी राजनीति की दिशा : अखिलेश यादव

12 में से 11 मेयर बीजेपी के

सपा सरकार के दौरान 2012 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने 12 में से 10 महापौर की सीटों पर कब्ज़ा किया था। इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा ने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। जिसकी वजह से यह संख्या 11 हो गई। इस बार फिरोजाबाद, सहारनपुर, वृंदावन और अयोध्या भी नगर निगम बन गए हैं। लिहाजा इस बार 16 नगर निगमों में मेयर के चुनाव होंगे।

LIVE TV