आज काशी में रहेंगे CM योगी, 134 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं। बनारस के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे सीएम योगी, वहां 134 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा किसानों को ऋणमाफ़ी का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री, चौका घाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में चल रहे मुरारी बापू के रामकथा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
भाषण से पैराग्राफ गायब, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
इसके बाद मुख्यमंत्री, डोमरी हेलीपैड से चंदौली के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां कई योजनाओं की सौगात देंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन, सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सौगात
माना जा रहा है कि सीएम अपने पहली परीक्षा, नगर निकाय चुनाव से पहले जिलों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। अभी मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के नजीमाबाद का दौरा किया था। उससे पहले मुख्यमंत्री हमीरपुर और चित्रकूट के दौरे पर थे। गुरुवार को मुख्यमंत्री आगरा दौरे पर जाएंगें।