सीएम योगी से मिला जापान के उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल

योगीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को शास्त्री भवन में जापान के उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्य में मैनुफैक्चरिंग, स्वास्थ्य एवं ग्राम्य विकास, अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि, दुग्ध विकास, पशुधन विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, चिकित्सा, मत्स्य विकास, खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश करने में अपनी रुचि प्रदर्शित करते हुए प्रदेश सरकार से सहयोग किए जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिनिधिमंडल का राज्य में स्वागत करते हुए कहा, “राज्य सरकार प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। प्रदेश में निवेश का बेहतर वातावरण बनाने के लिए राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति लागू की है। इस नीति में निवेश और रोजगार पर विशेष बल देते हुए उद्यमियों के लिए अनेक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।”

योगी सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि के खर्चे का कैग करेगा ऑडिट

योगी ने कहा, “वर्तमान में केंद्र और प्रदेश दोनों ही स्तरों पर स्थिर सरकारें काम कर रही हैं। निवेशकर्ताओं को अवश्य ही इसका लाभ उठाना चाहिए।”

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण एवं विशेष सचिव अमित सिंह इस व्यवस्था को देख रहे हैं। निवेशकर्ता उद्यमी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जापान के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट राज्य में पहले से संचालित हैं। जापान के प्रधानमंत्री ने अपने विगत भारत दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी है। आधारभूत संरचना का विकास, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, स्मार्ट सिटी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डेयरी, कृषि उपकरण जैसे क्षेत्रों में प्रदेश के लोगों और उद्यमियों को जापानी तकनीक का काफी लाभ मिल सकता है।”

योगी ने कहा, “प्रदेश में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तीव्र विकास के अवसर बन रहे हैं। प्रदेश के कई नगरों में मेट्रो रेल या समकक्ष पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस क्षेत्र में यहां के अनुरूप किफायती टेक्नोलॉजी की प्रदेश में आवश्यकता है। जापान के उद्यमी अपनी रुचि और विशेषज्ञता के अनुसार क्षेत्र का चयन कर निवेश कर सकते हैं।”

पुलिस के हत्थे आई बाबा की ‘हनी’, दिया था पवित्र रिश्ते का हवाला

प्रतिनिधिमंडल में टोक्यो इंस्ट्रूमेंट्स इंक के सुरगा साहजिल एवं कट्सुआ मोरिटा, यागी कारपोरेशन कंपनी लि. के यागी कीनिची, इंटरनेशनल सेंटर फॉर हेल्थ एंड डेवलमेंट के सुशील यामाटो, मियाची कार्पोरेशन के मियाची क्योकाजू, मारयूयोशी सूटेन कंपनी लि. के योशीकावा कूनिरो, सूईकायू संगया कंपनी लि. ओथा सूयूजा, मेडी सनगयो कंपनी लि. के सिराई यूवा, जे-नेट कंपनी लि. के वाटनबे सिरो, होरी कार्पोरेशन के होरी अकीरा, सोनी मोबाइल कम्यूनिकेशन इंक के टी. हिगूची तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मुकेश सिंह एवं रामकृष्ण सरन शामिल थे।

LIVE TV