पुलिस के हत्थे आई बाबा की ‘हनी’, दिया था पवित्र रिश्ते का हवाला
नई दिल्ली| राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मोहाली से अरेस्ट कर लिया। पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है। राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। वह हेलिकॉप्टर में बाबा के साथ रोहतक गई, लेकिन उसके बाद से फरार थी। इससे पहले हनीप्रीत मंगलवार को मीडिया के सामने आई थी।
हनीप्रीत हुई गिरफ्तार!
सामने आते ही हनीप्रीत ने सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था कि राम रहीम को पूरी तरह निर्दोष बताया है। इस दौरान हनीप्रीत ने कहा, ‘मेरे और मेरे पापा के बीच पवित्र रिश्ता है।’
इतने दिनों तक आखिर वह कहां गायब रहीं? इस पर हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं हरियाणा से किसी तरह दिल्ली गई। अब हरियाणा-पंजाब कोर्ट में जाऊंगी।’ हालांकि हनीप्रीत ने सरेंडर होने पर कहा कि इस पर वह कानूनी सलाह लेंगी।
यह भी पढ़ें : मोदी के एक कदम से सातवें आसमान पर ‘खलनायक’ का पारा, कहा- देश के लिए खतरनाक है ये…
जब उनसे पूछा गया कि वह इतने दिनों तक कहां थीं, तो हनीप्रीत ने कहा, ‘मैं इतनी डरी हुई थी कि अपनी मानसिक स्थिति बयां नहीं कर सकती हूं। मुझे तो किसी तरह की प्रक्रिया भी नहीं पता थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अपने पापा के साथ हेलिकॉप्टर में कैसे गई तो मैं आपको बता दूं कि यह कोर्ट की इजाजत के बाद हुआ है।’
हनीप्रीत ने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र रिश्ता है। यह उतना ही पाक है, जितना बाप-बेटी का रिश्ता होता है। क्या बाप बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता? क्या बेटी अपने पिता से लाड़ नहीं कर सकती? इस दौरान जब उनके पूर्व पति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास गुप्ता के बारे में बात भी नहीं करना चाहती।’
अपने ऊपर दंगा भड़काने के आरोपों पर भी बोलते हुए हनीप्रीत ने कहा, ‘आप कोई एक क्लिप ऐसी दिखा दीजिए जिसमें मैं ऐसा कुछ कह रही हूं या कर रही हूं। कुछ लोगों को साजिश के तहत दंगा भड़काने के लिए भेजा गया था।’ इस दौरान जब उनसे डेरे के रहस्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जो लोग डेरे में नर कंकाल होने की बात करते हैं, मैं उनसे पूछती हूं कि क्या नरकंकाल मिले। जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं क्या वे कभी सामने आईं? सिर्फ चिट्ठियों के आधार पर दोषी बना दिया।’
ये खबर दैनिक भास्कर के हवाले से लिखी गई है|