हर तीन महीने में 40 हजार लोगों को मिलेगा फ्लैट : सीएम योगी

योगीनोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को बड़ी राहत दी। निवेशक व बिल्डरों के साथ बैठक के बाद मीडिया को उन्होंने बताया कि चालू माह के अंत तक 40 हजार निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक तीन माह में 40 हजार निवेशकों को फ्लैटों पर कब्जे दिए जाएंगे। इसके लिए बिल्डरों को परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। बिल्डर चाहें तो परियोजनाओं को पूरा करने में को-डेवलपर की मदद ले सकते हैं।

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, 3 जवान शहीद 1 घायल

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो मामले न्यायालय में हैं, उनका निस्तारण वहीं से होगा। निवेशकों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बिल्डरों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि प्राधिकरण की तरफ से कोई फाइल, जिसमें कागजात पूरे हों नहीं रुकनी चाहिए। फ्लैट देने में नाकाम रहने वाले और बहाना बनाने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बिल्डरों का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डरों को पिछली सरकारों में 10 प्रतिशत जमीन की कीमत लेकर रजिस्ट्री कराने और कार्य शुरू करने की अनुमति मिली थी। पता लगाया जाएगा कि बिल्डरों ने कितना पैसा प्राधिकरण को दिया और निवेशकों से कितना लिया। कितना पैसा लोन के रूप में बैंकों से लिया है। ऑडिट के जरिये बिल्डर के पास पहुंची कुल धनराशि का आंकलन किया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि उसने परियोजना में कितना खर्च किया और बाकी पैसे कहां लगाए।

आधार आधारित डीबीटी से बढ़ेगी बचत : अरुण जेटली

ऑडिट के आधार पर बिल्डरों को तीन श्रेणी में बांटा जाएगा। पहली श्रेणी में वे बिल्डर होंगे जो निवेशकों को फ्लैट पर पजेशन दे रहे हैं और अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम हैं। दूसरी श्रेणी में वे होंगे जो को-डेवलपर की मदद से प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं। तीसरी श्रेणी में उन्हें रखा जाएगा जो कुछ नहीं कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई होगी।

LIVE TV