CM नीतीश ने मोदी पर फोड़ा नोटबंदी का ‘बम’, कहा- सब ‘ढकोसला’ था

पटना। नोटबंदी के समय पुरजोर तरीके से मोदी का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके नतीजों पर सवाल खड़े किए हैं। नीतीश ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह से विफल साबित हुआ है।

नोटबंदी

उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान इसकी विफलता के लिए बैंकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का लाभ जितना लोगों को मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में बैंकों की बड़ी भूमिका है।

यह भी पढ़ें : अधिकारियों की लापरवाही से प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना बनी मजाक !

नीतीश ने कहा ‘मैं पहले नोटबंदी का समर्थक था पर इससे कितने लोगों को फायदा हुआ? कुछ लोग अपने नकद रुपये को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सफल रहे।’ उन्होंने यह बात पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें : भारत की इस रोड पर दिखेगा ‘मौसम का जलवा’, PM मोदी ने किया उदघाटन

उन्होंने कहा कि बैंकों का काम सिर्फ जमा, निकासी और लोन देना ही नहीं रह गया है, बल्कि एक-एक योजना में बैंकों की भूमिका बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों में कर्ज लेने की आदत ज्यादा नहीं है, जो लेना भी चाहते हैं, उसके बैंकों ने कड़े मापदंड तय कर रखे हैं। उसमें उन्हें काफी परेशानी होती है।’

LIVE TV