CM योगी ने रामपुर को दी 95 करोड़ की सौगात, बोले- मुफ्त बिजली कहां से देंगे बताए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर वासियों 95 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने यहां, 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौराम सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, 2017 के पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आवास में मुजफ्फर नगर के दंगाइयों और सहारनपुर के दंगाइयों को बुला कर सम्मानित किया जाता था। लेकिन 2017 के बाद मुख्यमंत्री आवास में किसानों का सम्मान किया जाता है और गुरुबाणी का पाठ होता है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ये वही प्रदेश है जहां पहले किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं मिलता था, गरीब को मकान नहीं मिलता था। मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो। एक सप्ताह पहले आपने नोटों के गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा। कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा, 2017 से पहले क्या स्थितियां थी? मोदी जी के आने के बाद आपने देखा होगा कि कैसे गुरुनानक देव जी से जुड़े पवित्र करतारपुर के कॉरिडोर के खोलने का कार्य हुआ। पिछली सरकारें गरीबों का शोषण करती थीं, दंगाइयों को प्रोत्साहित करते थीं, आतंकी घटनाओं को प्रेरित करते थीं, आतंवादियों के मुकदमें वापस लेते थीं।

LIVE TV