
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधना वाली गली में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात में कपड़ा कारोबारी अबरार (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीट कारोबारी उजैर (20) ने अबरार की पीठ में तमंचा सटाकर गोली चलाई।

हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहे उजैर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पशुओं के अवैध कटान की मुखबिरी और संपत्ति विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अबरार शनिवार दोपहर अपनी दुकान, सोफिया टेक्सटाइल्स, से बाइक पर खाना खाने के लिए घर जा रहे थे। रास्ते में उजैर, फुरकान, मुकीम, मोबिन और इमरान ने उन्हें घेर लिया। उजैर ने अबरार पर गोली चला दी, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़े। आरोपी ने भागते समय एक और गोली चलाई, जो नहीं लगी। आसपास के दुकानदारों ने अबरार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि उजैर ने पूछताछ में कबूल किया कि अबरार उसके पिता को हत्या की धमकी दे रहा था। उजैर ने कहा, “अगर मैं उसे न मारता, तो वह मेरे पिता को मार देता।” उसने यह भी बताया कि अबरार की दुकान के पास उसके ताऊ और पिता की मीट की दुकान है, और दोनों पक्षों के बीच अवैध कटान की मुखबिरी और संपत्ति विवाद को लेकर तनाव था। उजैर ने दो दिन पहले ही अबरार को जान से मारने की धमकी दी थी।
देर रात पुलिस उजैर को तमंचा बरामद करने के लिए खुशहाल नगर की पानी की टंकी के पास ले गई। वहां उजैर ने छिपाया हुआ तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह पैर में घायल हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।