सिविल डिफेंस लखनऊ ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से निकाली मतदाता जागरुकता बाइक रैली

लखनऊ: जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सिविल डिफेंस लखनऊ द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता बाइक रैली का शुभारम्भ के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से किया गया। रैली के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की अबकी बार हम सब को अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागृत करना है। पिछली बार 38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी इस बार अधिक से अधिक वोटिंग करवानी है।

रैली को लखनऊ सिविल डिफेंस के नियंत्रक/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार व चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसकी कमान डिप्टी चीफ वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी ने रैली को अपने साथ लेकर हजरतगंज होते हुए चारबाग, नकाहिदोला तक गए उसके पश्चात अपने सभी वार्डेन साथियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने को रवाना किया।

इस बीच सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने रैली का नेतृत्व किया और आम नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने सिविल डिफेंस के वार्डनों का आह्वाहन करते हुए कहा कि आप सब अपने आसपास रहने वाले नागरिको को 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में घर से निकलकर वोट डालने के लिए प्रेरित करे। ताकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार वोट प्रतिशत में सुधार हो। मजूबत लोकतंत्र के लिए सभी का वोट करना जरूरी होता है।

चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने वार्डनों से कहा कि प्रत्येक वार्डन अपने अपने घर के पास के 20 घरो से लोगो को वोट डलवाना सुनिश्चित करेंगे। रैली को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी,स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य, मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, ममता रानी, रेखा पांडेय, मुकेश कुमार, डिप्टी डिवीज़नल वार्डन जमशेद रहमान, हरीशचंद्र, अफसर टू डिवीज़नल वार्डन राजेन्द्र कुमार, इमरान कुरेशी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

LIVE TV