अब त्वचा नहीं आखों के रंग के हिसाब से चुनें हेयर कलर

आजकल बालों को कलर कराना फैशन बन गया है। बाल अगर अच्छे हो तो आपका लुक दोगना बढ़ जाता है। अपने लुक को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह के एक्सपेरीमेंट करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होने की बहुत जरूरत होती है। कभी-कभी आपका किया गया एक्सपेरीमेंट आपपर भारी भी पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको हेयर कलर से पहले बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

हेयर कलर

बाजार में तरह-तरह के केमिकल से बालों को कलर किया जो आपके बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप जो कलर ले रहे हैं वह आपके स्किन टोन से मैच हो भी रहा है कि नहीं।

आंखों के अनुसार हेयर कलर

अगर आपकी आंखों का रंग भूरा,हरा और हेजल है तो आपको सुनहरा कलर के हेयर कलर कराने चाहिए। इस कलर को वार्म टोन्स हेयर कलर भी कहा जाता है।

जिनकी आंखों नीली या ग्रे होती है उनके बालों पर गोल्ड या ऐश रंग ज्यादा जंचेगा।

हेयर कलर

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले भाई भी हो जाए तैयार, बस अपनाएं यह टिप्स

त्वचा के अनुसार हेयर कलर

यदि आपकी त्वचा हल्के पीलेपन पर है तो आपके बालों के लिए डार्क हेयर कलर अच्छा रहेगा। लाइट हेयर कलर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके बालों को नेचुरल लुक नहीं देगा।

अगर आपकी गुलाबी त्वचा है तो लाल, सुनहरे रंगों से बचना चाहिए। इस तरह के त्वचा वाले लोगों को अपने हेयर कलर को प्राकृतिक लगने के लिए ऐश टोन (एक प्रकार का टोनर) का प्रयोग करना चाहिए।

जिन लोगों की त्वचा गोरी होती है उनपर कोई भी हेयर कलर जंचता है। इस तरह की त्वचा वाले लोग किसी भी शेड का हेयर कलर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपकी त्वचा में पीलापन ज्यादा है तो काला या डार्क काले रंग का प्रयोग बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा का पीलापन और बढ़ जाता है।

LIVE TV