चॉकलेट डे को अपने पार्टनर के साथ ऐसे करें एन्जॉय

प्रपोज डे के बाद चॉकलेट डे को भी कपल्स शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. प्रपोजल एक्सेप्ट होने के बाद मुंह मीठा करना भी बनता है. कपल्स एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने के लिए चॉकलेट गिफ्ट में दे सकते हैं. चॉकलेट डे पर लोग पार्टनर को चॉकलेट बुके भी देते हैं.

चॉकलेट डे

चॉकलेट डे पर इस तरह से अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं.

चॉकलेट ब्रेकफास्ट

ऐसा कहा जाता है कि अगर दिन की शुरुआत मीठे के करें तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. पार्टनर के ब्रेकफास्ट में एक डिश चॉकलेट की एड कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट पैनकेक बना सकते हैं और उसे खास तरीके से सजा सकते हैं. अगर पार्टनर को केक नहीं पसंद तो चॉकलेट मिल्क तो पी सकते हैं.

चॉकलेट स्पा

पार्टनर के साथ चॉकलेट बाथ या चॉकलेट स्पा जरूर लें. चॉकलेट बहुत अच्छा एंटीऑक्सिडेंट भी है. इसमें मौजूद कैफीन त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है. स्पा के बाद जब शरीर से थकान दूर होगी तो रोमांस का मजा ही अलग है.

खेलें चॉकलेट गेम

दिन के अंत में कोई चॉकलेट गेम अपनी समझ से तैयार करें. आप पार्टनर के लिए एक ट्रेजर हंट प्लान करें. इस गेम को मजेदार बनाने के लिए हर पड़ाव पर मजेदार क्लू दें और उसे चॉकलेट रैपर में पैक करना ना भूलें. यह आप दोनों को एक दूसरे को करीब लाने का बढ़िया तरीका है.

LIVE TV