चित्राकूट: पत्नी को प्रेमी संग देख आग बबुला हुआ पति, कमरे बंद कर रॉड से पीटा

ज़िले में एक पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आग बबूला हो गया। उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथो पकड़ लिया और लोहे की रॉड से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया।

चित्रकूट जिले में घर में पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति ने गुस्से में आकर दोनों को लोहे की राॅड से लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कर्वी कोतवाली के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह सोमवार को भीठी मझीवां थाना बिसंडा बांदा में रिश्तेदार के यहां गया था। शनिवार की सुबह घर लौटा,उसने घर के पास एक युवक को पत्नी के साथ देखा। जब वह अंदर गया तो युवक नहीं दिखा। पत्नी से पूछने पर उसने इंकार कर दिया। इस पर वह घर के दूसरे कमरे की ओर गया तो घर के अंदर कंडे के ढेर से अचानक कंडा गिरा जिससे उसे को शक हुआ।

इस बीच एक युवक निकला और भागने लगा। पति ने फुर्ती दिखाते हुए पत्नी और प्रेमी को कमरा बंद कर पकड़ लिया और लोहे की राॅड से सिर पर वार कर दिया। अस्पताल में पति ने पुलिस को बताया की दोनों का 2019 से ही प्रेम सम्बन्ध चल रहा है, कई बार समझाने पर भी वो नहीं मानी। रंगे हाथ पकडे जाने पर उसने दोनों को सबक सीखा दिया। घटना के संबंध में कोतवाल गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

LIVE TV