VIDEO: हमारे भटूरों को चीनी शेफ ने दिया अपना नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

छोले भटूरे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. हमारे देश में लोग इसे नाश्ते, लंच और डिनर में खाना पसंद करते हैं. इसे हर जगह छोले भटूरों के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन चीनी शेफ ने भटूरों के साथ कुछ ऐसा किया है, जिससे पूरी दुनिया हैरान है. सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

छोले भटूरे

विदेशों में इंडियन रेस्टोरेंट में विदेशी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन चीनी शेफ ने इसे खुद का नाम देकर अमेरिका में ‘स्कैलियन बबल पैनकेक्स’ नाम से बेच रहा है. अमेरिका के मेरीलैंड में चीनी शेफ पीटर चैंग का रेस्टोरेंट है, जहां लोगों को स्कैलियन बबल पैनकेक्स काफी पसंद आ रहा है.

ये शेफ स्टार्टर के तौर पर इसे बेच रहे हैं. भटूरों को वो मिठी चटनी के साथ सर्व कर रहे हैं.

सोशल मीडिया लोग इस शेफ से काफी नाराज हैं. पॉपुलर फूड वेबसाइड Tastemade ने वीडियो अपलोड किया है. इस शेफ के फेसबुक पेज पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अब Tastemade ने अपने फेसबुक पेज से वीडियो हटा लिया है. लेकिन उनके ऑफिशियल पेज पर ये वीडियो देखा जा सकता है.

LIVE TV