अमेरिका से बढ़ती दूरियों पर चीन ने खोला बड़ा राज़, कहा- हो रहा ये गंदा खेल

वाशिंगटन। अमेरिका में चीन के राजदूत कुइ तियानकइ ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में कुछ लोग दोनों देशों के बीच दूरी बनाने की कोशिशें कर रहे हैं। कुइ ने यह बयान शुक्रवार को वाशिंगटन स्थित नीति अनुसंधान संगठन सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनलस्टडीज (सीएसआईएस) की मेजबानी में आयोजित समिति चर्चा ‘फॉर्टी ईयर्स ऑफ यूएस-चाइना रिलेशंस’ के दौरान दिया।

यह भी पढ़ें : अड़ियल जोंग पर दिखा ट्रंप का असर, परमाणु शक्ति पर किया ये बड़ा ऐलान

चीन के राजदूत

यह भी पढ़ें : बातों ही बातों में कुत्‍ते ने मालिक पर झोंक दिया फायर, बुलानी पड़ी पुलिस

चीनी राजदूत ने कहा, “अमेरिका में कुछ लोग हैं, जो दोनों देशों के बीच दूरी बनाने की कोशिशें कर रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों में बाधा पहुंचे सके और दोनों देशों के बीच जुड़ाव ना होने पाए। इतना ही नहीं, चीन से शोध करने अमेरिका पहुंच रहे चीनी छात्रों को लेकर वाशिंगटन में संशय पैदा हो सके।”

कुइ ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि इन नकारात्मक रुझानों को अमेरिका का मुख्यधारा का समाज मान्यता नहीं देगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV