अड़ियल जोंग पर दिखा ट्रंप का असर, परमाणु शक्ति पर किया ये बड़ा ऐलान

वाशिंगटन। अड़ियल और घमंडी मिजाज के लिए प्रसिद्ध उत्तर कोरिया के तानाशाह ने पहली बार अपने बिगडैल रवैये में बड़ा बदलाव जाहिर किया। इसके तहत किम जोंग ने उत्तर कोरिया के एक और परमाणु स्थल को नष्ट कर का सार्वजनिक ऐलान किया। किम जोंग ने इस कार्रवाई को देखने के लिए अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के पत्रकारों को आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें : बातों ही बातों में कुत्‍ते ने मालिक पर झोंक दिया फायर, बुलानी पड़ी पुलिस

किम जोंग

वहीं इस दिशा में किम जोंग के कदम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी सराहना की और इसे अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों में सुधार करार दिया।

खबरों के मुताबिक़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को प्योंगयांग के अपने परमाणु परीक्षणों को नष्ट करने के फैसले की सराहना करते हुए इसे बुद्धिमानी भरा कदम बताया।

यह भी पढ़ें : इबोला ने फिर मचाया हड़कंप, हाई अलर्ट के बाद जांच में जुटा स्वास्थ मंत्रालय

बता दें उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा था कि वह 23 से 25 मई के बीच अपने परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करेगा।

प्योंगयांग ने कहा कि वह अपने सभी परमाणु परीक्षण स्थलों की सुरंगों में विस्फोट करेगा।

इन परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करने की प्रक्रिया में सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया जाएगा, वहां से सभी तरह के शोध सामानों को हटाया जाएगा और परमाणु स्थल के आसपास के क्षेत्र को भी पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

आमतौर पर गोपनीय तरीके से योजनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर कोरिया में इस तरह से पहली बार विदेशी मीडिया को आमंत्रित करके कोई कार्य पूरा करने जा रहा है।

परमाणु निशस्त्रीकरण पर उठाए जा रहे फैसले पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का कहना है कि उन्हें अब ज्यादा अधिक निरीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उन्होंने परमाणु हथियार विकसित करने का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है।

उत्तर कोरिया के इस कदम का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया ने 12 जून को बैठक से पहले अपने परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि ट्रंप और किम जोंग के बीच 12 जून को सिगापुर में बैठक होगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV