
नई दिल्ली: आपने किसी इंसान के अपने पालतू कुत्ते को गोली मार देने की खबर कई बार पढ़ी होगी लेकिन कोई कुत्ता अपने मालिक को गोली मार देगा ये कभी नहीं सुना होगा.
अमेरिका के आयोवा में फोर्ट ब्रिज इलाके में रहने वाले रिचर्ड रेम्मे के साथ ये घटना हुई है. 51 साल के रिचर्ड को अपने कुत्ते के साथ खेलना भारी पड़ गया है. लोकल पुलिस को इस घटना की जानकारी खुद उन्होंने दी. उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल कर कहा कि उन्हें कुत्ते ने गोली मार दी है.
यह भी पढ़ें : वो इंसान जिसने चांद पर वाइन पी, सूसू की और चला आया
ये घटना तब हुई जब वो अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे. वे अपने कुत्ते बालेव को अपनी गोदी में कूदना सीखा रहे थे. उन्होंने अपनी बेल्ट में पिस्टल लगा राखी थी. इसी दौरान कुत्ते ने उनकी पिस्टल की सेफ्टी क्लिप खोल दी. कुत्ते ने दोबारा छलांग लगाई तो उसके पैर की उंगलियों में फंसकर पिस्टल की ट्रिगर चल गई.
रिचर्ड ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें : झाड़-फूंक सेंटर में तब्दील हुआ जिला अस्पताल, पिता की आत्मा को वापस ले गया बेटा
वहीं एक्सपर्ट ट्रिगर सेफ्टी लगे होने के बाद भी कुत्ते द्वारा गोली चलाने की घटना अजीब बता रहे हैं. सिटी पुलिस चीफ रोजर पोर्टर के अनुसार कुत्ते द्वारा गोली मारने की यह पहली घटना है. ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी.