डोकलाम पर चीन ने फिर अलापा पुराना राग, लेकिन बिपिन रावत की इस बात पर साध ली चुप्पी

बिपिन रावतबीजिंग। चीन ने मंगलवार को भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस दावे का खंडन नहीं किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में काफी कमी आई है।

हालांकि, चीन ने डोकलाम पर अपने दावे को दोहराया और कहा कि गश्त व इलाके में अपने जवानों की तैनाती पर उसका संप्रभु अधिकार है।

जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

रावत की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय ने कहा, “डोंग लांग इलाके में चीनी सैनिकों की तैनाती व गश्त संप्रभुता के अधिकार के तहत है और यह ऐतिहासिक संकल्प की व्यवस्था व क्षेत्रीय संप्रभुता बनाए रखने के अनुरूप है।”

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “डोंग लांग इलाका चीन का हिस्सा है और यह लगातार चीन के अधिकार क्षेत्र में रहा है। इस संबंध में कोई विवाद नहीं है।”

जनरल रावत ने सोमवार को कहा था कि डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में काफी कमी आई है।

72 हूरों के लिए नहीं टाइगर की Ex गर्लफ्रेंड की खातिर बनाई मंदिर पर हमले की प्लानिंग!

सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में गतिरोध की वजह से भारत व चीन की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने रही हैं।

दोनों तरफ की सेनाओं के पीछे हटने के बाद यह संकट बीते साल अगस्त में सुलझ पाया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV