72 हूरों के लिए नहीं टाइगर की Ex गर्लफ्रेंड की खातिर बनाई मंदिर पर हमले की प्लानिंग!

नई दिल्ली। सभी ने कई बार खबरों में पढ़ा होगा जब कोई टीवी सीरियल या फिल्म देखकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी की हो। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद वानी ने पुलिस के सामने हंसाने वाली बात कही है।

बिलाल अहमद वानी

संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद वानी ने पुलिस को बताया कि सपना आया था कि मंदिर पर हमला करोगे तो ”टाइगर जिंदा है” की तरह कटरीना कैफ मिलेगी।

संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद वानी के दो साथियों के बारे में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिल गई है। उनके नाम मुदासिर अहमद वागय व मोहम्मद अशरफ है। दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

पूछताछ में बिलाल ने यूपी एटीएस को बताया था कि, वे लोग अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला व गणतंत्र दिवस समारोह पर दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, उसे सपना आया था कि टाइगर जिंदा है फिल्म की तरह उसने अक्षरधाम मंदिर परिसर में बम धमाके किए तो वहां उसे अभिनेत्री कैटरीना कैफ मिल जाएंगी और वह उनका हाथ पकड़ लेगा। स्पेशल सेल का कहना है कि उसके हाव-भाव व जवाब देने के तरीके से लग रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।

LIVE TV