
नई दिल्ली। चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में चोंगकिंग ने एक ऐसी नई तकनीक पेश की है जिससे शादी का रजिस्ट्रेशन बड़ी आसानी से किया जा सकेगा। दरअसल यह नई तकनीक चेहरा पहचानने में मदद करेगी और बेहद कम वक्त में शादी के रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया को पूरी करेगा।
वहीं चोंगकिंग के एडॉप्शन और मैरिज रजिस्ट्रेशन केंद्र का कहना है कि नई प्रणाली को जनवरी में शुरू करने की पूरी कोशिश की जाएगी। चीनी नागरिकों और विदेशियों के बीच होने वाले विवाह में भी इस प्रणाली का इस्तेमाल होगा।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने 147 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, वाघा बॉर्डर से होगी वतन वापसी
बता दें कि चीनी कानून के आधार पर रजिस्ट्रार को किसी व्यक्ति को शादी का प्रमाण पत्र देने से पहले उसकी और उसके घर वालों की पहचान की पुष्टि करनी होती है। खबरों के मुताबिक, चेहरा पहचानने की प्रौद्योगिकी से न सिर्फ जांच के समय में कमी आएगी बल्कि इसकी सटीकता भी बढ़ेगी। यह जल्दी से तस्वीर ले सकेगा और अन्य दस्तावेजों और डेटाबेस से इसकी तुलना कर सकेगा। चेहरे की पहचान तकनीक केवल परीक्षण समय को कम नहीं करेगी, बल्कि इसकी सटीकता में भी सुधार लाएगी।
यह भी पढ़ें-उत्तर-दक्षिण कोरिया ने बैठक के लिए तय किए प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि अभी तक चीन की सरकार का ये फार्मुला चला आ रहा है कि शादी करने वाले दंपत्ति सिर्फ एक ही बच्चा पैदा कर सकते हैं। इसी वजह से वहां पर अब युवाओं की कमी होती जा रही है और बुजुर्गों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। इस बात को मद्दे नजर रखते हुए चीन की एक मैरिज रजिस्ट्रेशन कंपनी ने शादी के रजिस्ट्रेशन के झंझट को खत्म करने के लिए ये नई तकनीक निजात की है।