अच्छी खबर : आखिरकार चीन और पाकिस्तान बन गए ‘जानी-दुश्मन’, वजह दिलचस्प है

चीन और पाकिस्तानबीजिंग| चीन ने मंगलवार को पाकिस्तान में अपहृत अपने दो नागरिकों की हत्या की निंदा की और इस्लामाबाद से हत्या में शामिल अपराधियों को सजा देने की मांग की। ऐसा काफी दिनों बाद हुआ है जब चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आई है।

चीन और पाकिस्तान में रार

मई में बलूचिस्तान में अगवा चीनी नागरिकों ली शियाहेंग और मेंग लिसी की हत्या की पुष्टि पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा करने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, “पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि की है कि दो अपहृत चीनी नागरिकों की हत्या कर दी गई है।”

डोकलाम विवाद के बाद 4 दिवसीय भारत दौरे पर आए भूटान नरेश, सुषमा स्वराज ने की अगवानी

उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों के साथ हमारी गहरी संवेदना और पीड़ितों के परिजनों के साथ गंभीर सहानुभूति व्यक्त करते हैं। हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगा।”

समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए : पटना हाईकोर्ट

प्रवक्ता ने कहा, “चीन आतंकवाद के सभी रूपों और निर्दोष नागरिकों पर हिंसक कार्रवाई की निंदा करता है।”

पाकिस्तान ने कहा था कि दक्षिण कोरियाई मिशन के लिए काम कर रहे और उर्दू सीखने का दावा करने वाले दो चीनी नागरिकों की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हत्या कर दी।

LIVE TV