ममता पर भाजपा का पलटवार, कहा- हिटलर से आगे निकलीं बंगाल की मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने देश की मौजूदा स्तिथि सवाल खड़े करते हुए सुपर इमरजेंसी से तुलना की थी। इस पर भाजपा नेता ने ज़बरदस्त पलटवार करते हुए उन्हें हिटलर करार दिया है।
‘सिविल कोड लागू होने तक 2 बच्चों की नीति गलत, कम से कम 4 बच्चें पैदा करें हिन्दू’
पश्चिम बंगाल के भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मौजूदा समय में बंगाल में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिटलर से आगे निकल चुकी हैं।
वहीँ सीबीआई के राजनीतिकरण के मुद्दे पर अजय माकन ने कहा कांग्रेस ने चुनाव जीतकर सरकार बनाई वहीं बीजेपी ने डिफेक्शन का सहारा लेकर सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीबीआई का सहारा लेकर राज्यों में अपनी सरकार स्थापित करने का काम किया है।
भाजपा नेता की पोस्ट वायरल, शिवराज को बताया ‘हत्यारा शासक’
इस दौरान हिमान्ता बिस्वा ने कहा कि राजनीति में फेयर एंड लवली क्रीम की ईजाद कांग्रेस ने किया वहीं बीजेपी तो महज इसका इस्तेमाल कर रही है।
पश्चिम बंगाल ने बीजेपी को नकार दिया
टीएमसी नेता मोइना मित्रा ने कहा कि बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट में लोकतंत्र को चोट पहुंचाई है। मोइना ने कहा कि बीजेपी को साफ पता है कि बंगाल में वह लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं जीत सकती लिहाजा वह दंगे और तनाव का सहारा लेकर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। इस मुद्दे पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि किसी को भ्रष्ट घोषित करने का काम कोर्ट को करना चाहिए न कि उसका मीडिया ट्रायल होना चाहिए।
कारोबारियों की परेशानी अवैध वसूली
ममता द्वारा भाजपा पर बंगाल में संभावित निवेश को बाधित करने के आरोप पर मीनाक्षी ने कहा कि पूरे देश जानता है कि किस तरह से राज्य में कारोबारियों से अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली से परेशान होकर कारोबारी पश्चिम बंगाल में निवेश करने से बचते हैं।
और पेचीदा हुआ प्रद्युम्न मर्डर केस, सीबीआई निकालेगी पुलिस के बैंक खातों की डिटेल
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर राज्य सरकार के अधीन विषय है और पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति में ममता सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है।
बता दें इस अहम सत्र के आयोजन में बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन, असम सरकार में वित्त, शिक्षा, स्वास्थ और टूरिज्म मंत्रालय की कमान संभल रहे हिमान्ता बिस्वा शर्मा और तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने शिरकत की।
https://youtu.be/7NpfUBdXswI