और पेचीदा हुआ प्रद्युम्न मर्डर केस, सीबीआई निकालेगी पुलिस के बैंक खातों की डिटेल

प्रद्युम्न मर्डर केसनई दिल्ली। प्रद्युम्न मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है। दरअसल इस बार सीबीआई ने प्रद्युम्न केस में छानबिन कर रही पुलिस को लापरवाही के आरोप में आडें हाथ लिया है। खबरों के मुताबिक सीबीआई अब प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के बैंक खातों की जानकारी निकालेगी।

इसी के साथ सीबीआई गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी के सदस्यों के कॉल रिकॉर्ड और बैंक डिटेल की जांच करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने 11वीं कक्षा के एक छात्र को आरोपी बताया था, जिसके बाद अशोक कुमार को अदालत से जमानत मिल गई थी। खबरों के मुताबिक सीबीआई अब जल्दी ही एसआईटी के सदस्यों को नोटिस जारी करेगा।

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी के मंच पर चढ़ा BJP नेता, कहा- मरते दम तक भाजपा में रहूंगा

वहीं सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से अशोक को पकड़ा गया और उस पर अपराध कबूलने के लिए दबाव बनाया गया। हत्या में इस्तेमाल औजार को रखने की बात कही गई, सीसीटीवी फुटेज और गवाह के कॉल रिकॉर्ड को नजरअंदाज किया गया। इससे संकेत मिलता है कि पुलिस ने जांच में भारी लापरवाही की है। अफसर ने कहा कि हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से पुलिस जांच में लापरवाही की गई।

LIVE TV