‘सिविल कोड लागू होने तक 2 बच्चों की नीति गलत, कम से कम 4 बच्चें पैदा करें हिन्दू’

सिविल कोडउडुपी। देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकार अधिकतम दो बच्चों पर जोर दे रही है। लेकिन स्वामी गोविंद देव ने इस बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए अलग ही सलाह दे डाली। उन्होंने दो नहीं बल्कि 4 बच्चों के पैदा करने की बात कही है।

भाजपा नेता की पोस्ट वायरल, शिवराज को बताया ‘हत्यारा शासक’

कर्नाटक के उडुपी में चल रही धर्म संसद में स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने हिंदुओं को कहा, ‘समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) के लागू होने तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए’। उन्होंने कहा कि इसके तहत ‘जनांकिकीय असंतुलन’ पर लगाम लगाई जा सकती है।

कर्नाटक के उडुपी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के दूसरे दिन पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार अधिकतम दो बच्चों पर जोर दे रही है, लेकिन जब तक समान नागरिक संहिता लागू न हो जाए, तब तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए।

और पेचीदा हुआ प्रद्युम्न मर्डर केस, सीबीआई निकालेगी पुलिस के बैंक खातों की डिटेल

हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गिरिजी महाराज ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हुई उन क्षेत्रों को भारत ने खो दिया है, जिससे जनांकिकीय असंतुलन पैदा हुआ, इसलिए दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदुओं के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।’

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे बयान

यह कोई पहली मर्तबा नहीं है। इससे पहले भी हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ और लोगों की तरफ से इस तरह के बयान आते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि हर हिंदू महिला को कम से कम चार बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए। उन्होंने इसके साथ ‘चार बीवियों और 40 बच्चों के कॉन्सेप्ट के भारत में नहीं चलने की बात भी कही थी।

सांसद ने कहा था, ‘हिंदू महिलाएं चार बच्चे पैदा करें,  इनमें से एक बच्चे को सीमा पर भेज दो, एक संतों को दे दो।

https://youtu.be/7NpfUBdXswI

LIVE TV