छोटा राजन पर मंडराए खूनी बादल, जेल की कोठरी को कब्र बनाने की फिराक में दाऊद

छोटा राजननई दिल्ली। भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मन छोटा राजन के सर पर मौत नाच रही है. दाऊद ने दिल्ली के एक लोकल गैंग से छोटा राजन को मौत के घात उतारने की बात हुई है. इसके बाद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

छोटा राजन को खतरा

मेदिय में चल रही ख़बरों के मुताबिक़, दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को जेल के अंदर ही निपटाने की साजिश रची जा रही थी. डी कंपनी के इशारे पर गैंगस्टर नीरज बवाना ने छोटा राजन को मारने की योजना बनाई थी लेकिन इसका खुलास हो गया.

तिहाड़ जेल में नीरज बवाना और छोटा राजन एक ही साथ बंद थे. खुफिया अलर्ट के बाद दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है. नीरज बवाना को अब तन्हाई सेल में डाला गया है.

यह भी पढ़ें : गालिब मरा नहीं करते, जिंदा हैं… किस्सों में, किताबों में, अल्फाजों में, अहसासों में

बता दें, करीब बीस साल तक भारतीय पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था.

राजन पर आरोप था कि उसने बंगलुरु पासपोर्ट ऑफिस के जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन की मदद से फर्जी पासपोर्ट हासिल किया था.

पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन को सात साल कैद की सजा सुनाई है. जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें : भारत के दावे को पाक ने नकारा, कहा- जाधव की पत्नी के जूतों में ‘कुछ’ था

कौन है छोटा राजन?

छोटा राजन का जन्म 1960 में मुंबई के चेम्बूर की तिलक नगर बस्ती में हुआ. राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. महज 10 साल की उम्र में उसने राजन नायर गैंग ज्वाइन किया.

जुर्म की दुनिया में नायर को ‘बड़ा राजन’ के नाम से जाना जाता था. यह नायर का दाहिना था, इसलिए लोग इसे ‘छोटा राजन’ कहने लगे.

LIVE TV