सब इंजीनियर के 400 पदों निकली भर्तियाँ, जानें पूरी डिटेल

(गौरव मिश्रा )

छत्तीसगढ़ के जो छात्र इंजीनयरिंग की पढ़ाई करने बाद भी बेरोजगार है उन सभी छात्रों के लिए छतीसगढ़ सरकार ने रोजगार का सुनहरा मौका दिया है। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में सब इंजीनयर्स के 400 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर को पत्र भी भेजा है। जिसमे रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में व्यापम द्वारा सब इंजीनियर के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी मे हैं। विज्ञापन मे ही भर्ती से जुड़े सभी दिशा- निर्देश जारी किये जाएंगे। कहा जा रहा है की सिविल इंजीनयर्स के 400 सब इंजीनियर्स पदों पर भर्ती जालीएगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 5 जनवरी को विभागों की समीक्षा बैठक मे ही घोषणा कर जल संसाधन विभाग में भर्ती का ऐलान किया था। सीएम ने लंबे समय से जल संसाधन में सब इंजीनियर के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद पदों के संबंध में आंकड़े और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के बाद विभाग के द्वारा व्यापम को पत्र भी भेज दिया गया था। सीएम बघेल के निर्देश के बाद की जा रही भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूरी करने की कवायद शुरू हो गई है। आने वाले अप्रैल महीने तक विज्ञापन जारी कर परीक्षा पूरी करने की प्रक्रिया भी हो सकती है।

LIVE TV