90 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन हो गया उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। जनसंघ बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बन गया। टंडन को जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया।

छत्तीसगढ़

अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में टंडन पंजाब के उप मुख्यमंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहे। छह दफा विधायक रहे टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में थे। उन्होंने 1977-79 में और 1997-2002 में प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है।

LIVE TV