Chhattisgarh: कोरोना से संक्रमित हुआ एक और व्यक्ति, तब्लीगियों से संपर्क में था
कोरोना वायरस के केस आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के बाद से हालात और खराब होते जा रहे हैं. अब खबर आई है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने गुरुवार को दी. उसे रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है.
कौशल ने बताया कि जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में था। वहीं इसके मस्जिद में नमाज में शामिल होने की भी जानकारी मिली है। इसके परिवार के अन्य सदस्यों को पृथक रखा गया है तथा कटघोरा शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है।
One more COVID19 positive case found in the state; Total positive cases in the state are 11 including 9 discharged: Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo (file pic) pic.twitter.com/wDQ0hJN0Lz
— ANI (@ANI) April 9, 2020
कटघोरा शहर में बीते शनिवार को तब्लीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय एक लड़के में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। लड़के का इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है। लड़के को कोरोना वायरस होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए अन्य लोगों को पृथक में रहने को कहा था।
छत्तीसगढ़ में अभी तक कोविड-19 के 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है। वहीं कोरबा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है।
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5734 हुई
देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।