Chhath puja guidelines 2020 : छठ पूजा के दौरान क्या करें और क्या न करें, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है तो वहीं कोरोना काल में त्यौहारो का सीजन शुरु हो गया है। इसीलिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, छठ को लेकर झारखंड सरकार ने छठ पूजा के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया है…

सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो में कहा है कि सार्वजनिक तालाबों, बांधों, जलाशयों और नदी पर छठ पूजा नहीं कर सकेगें। सभी से अपने घरों में छठ पूजा मनाने को कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस अधिसूचना में, पानी के माध्यम से संक्रमण फैलने की संभावना के कारण राज्य में अब तक स्विमिंग पूल बंद है।

अधिसूचना में यह कहा गया है कि छठ में लोगों को निश्चित समय पर पानी के स्रोतों में स्नान करना पड़ता है, इसलिए भीड़ को क्रम में स्नान करने के लिए नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने इस वर्ष सार्वजनिक रूप से छठ पूजा को रोकने और इसकी योजना, सजावट आदि पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

LIVE TV