IPL 2022 CSK vs SRH: कप्तान धोनी ने शानदार पारी का किया आगाज, टीम को दिलाई जीत

( रितिक भारती )

कप्तान बदलते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी किस्मत भी बदल ली है। रविवार को उसने दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रन से मात देकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। चेन्नई ने यहां पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर सनराइजर्स को 203 रन की विशाल चुनौती दी थी, लेकिन हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 189 रन ही बना पाई। सीएसके के लिए मुकेश चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।

इस जीत से सीएसके फैन्स को एक नई उम्मीद बंधी है। वैसे, सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर अब भी आसान नहीं रहने वाला है। धोनी ब्रिगेड को अभी पांच और लीग मुकाबले खेलने हैं, अगर सीएसके अपने बाकी सभी पांचों मुकाबले जीत लेती है तो उसके आठ जीत एवं 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा, साथ ही उसे नेट-रन रेट भी बेहतर करना होगा। इस समय सीएसके की नेट रन रेट -0.407 है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की अगर बात करें तो उसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 33 बॉल में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। पूरन के अलावा कप्तान केन विलियमसन (47) और अभिषेक शर्मा (39) ने भी बेहतरीन योगदान दिया। लेकिन स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (0) खाता खोले बगैर आउट हो गए, जबकि एडिन मार्करम भी 17 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यॉनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।

LIVE TV