सलमान नहीं रहे रेस 3 के हीरो, फिर भी फैंस हैं खुश

रेस 3मुंबई। सलमान खान इन दिनों फिल्‍म ‘रेस 3’ का हिस्‍सा होने की वजह से चर्चा में हैं। रेस के सभी पार्ट का हिस्‍सा रहे सैफ अली खान तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। बीते दिनों, खबर आई थी कि फिल्‍म रेस 3 के नए हीरो सलमान खान होंगे लेकिन अब ऐसा नहीं है। फिल्म रेस 3 से जुड़ी नई खबर के मुताबिक सलमान अब रेस 3 के हीरो नहीं हैं।

सलमान के रेस 3 के हीरो न होने के बावजूद उनके फैंस को निराशा नहीं होगी। बल्कि फैंस को इस खबर से काफी खुश होंगे। असल में सलमान इस फिल्‍म के हीरो न होकर इसका महत्वपूर्ण हिस्‍सा हैं। सलमान भले ही फिल्‍म के हीरो नहीं  है लेकिन वह इसमें निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ऋतिक आपनों के लिए नहीं रहे काबिल, सरेआम हुए बेइज्‍जत

सलमान के करियर में यह पहली फिल्‍म है जिसमें वह निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। उनको नए अंदाज में देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।  बता दें, इस फिल्म के लिए अबतक अमिताभ बच्‍चन और ऋतिक रोशन को भी अप्रोच किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: पहली तमिल स्‍पाई थ्रिलर फिल्‍म ने चटाई ‘बाहुबली’ को धूल, बने ये रिकॉर्डस

खबरों के मुताबिक, सलमान की झोली में आया यह किरदार पहले ऋतिक को ऑफर किया गया था। किरदार के ज्‍यादा निगेटिव होने की वजह से ऋतिक ने ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि इस नई खबर के बाद हर किसी को रेस 3 के हीरो का इंतजार है। अभी तक फिल्म के हीरो को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

LIVE TV